Join Us On WhatsApp

गया पुलिस और एसटीएफ ने हार्डकोर नक्सली को पकड़ा..

Gaya police and STF caught notorious hardcore Naxalite


Gaya : बिहार के गया में जिला पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में कई कांडों में वांछित कुख्यात नक्सली जयराम यादव को गिरफ्तार किया है। इनके गिरफ्तारी से गया पुलिस और एसटीएफ ने राहत की सांस ली.

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि कई कांडों में वांछित रहा कुख्यात नक्सली जयराम यादव काफी लंबे वर्षों से फरार चल रहा था और उस पर लूट, डकैती, छिनतई समेत अन्य घटनाओं को अंजाम देने के बाद वह फरार चल रहा है। जिसके गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात नक्सली जयराम यादव गुरारू थाना क्षेत्र में आया हुआ है। सूचना के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए एसटीएफ के सहयोग से कुख्यात नक्सली जयराम यादव को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ किया गया तो उसने अपनी घटना में संलिप्ता को स्वीकारा है। फिलहाल गया पुलिस और एसटीएफ की टीम कुख्यात नक्सली से पूछताछ कर रही है और कई अहम जानकारी जुटा रही है। वही, बता दे कि कुख्यात नक्सली जयराम यादव पर गया जिले के विभिन्न थाने में दर्जनों मामले दर्ज है। कुख्यात नक्सली जयराम यादव औरंगाबाद जिले के ग्राम टोलपुरा थाना बेंदया का रहने वाला है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp