Gaya - पुलिस पर हमला करने वाले 12 साल से फरार नक्सली के खिलाफ गया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरेश भुइयां और जुगल साव नामक दो नक्सली को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
नक्सली सुरेश भुइया पर कई गंभीर आरोप हैं जिसमें एक नक्सली हमला भी शामिल है.वह 12 साल से फरार चल रहा था. 2012 में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने डुमरिया थाना इलाके में पुलिस वाहन को निशाना बनाया था. लैंड माइंस लगाकर वाहन को उड़ा दिया था. फायरिंग कर दो जवानों की हत्या कर दी थी. उसे मामले में भी सुरेश आरोपी है.उसे छकरबंधा के केन्दुआ टांड़ इलाके से गिरफ्तार किया गया है. वहीं जुगल साव को छुछिया गांव से गिरफ्तार किया गया है. नक्सली जुगल साव की गिरफ्तारी की गई है. जुगल साव पर वर्ष 2020 में बांके बाजार थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय सोनदाहा के भवन को लैंड माइंस विस्फोट कर उड़ाने के मामले में आरोपी है.पूछताछ के आधार पर लुटुआ थाना क्षेत्र से जमीन में गाड़ कर रखे गए दो देसी राइफल की बरामदगी की गई है.
इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. दो देसी राइफल बरामद किया गया है.