Gaya -नक्सलियों के खिलाफ गया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नक्सलियों द्वारा छुपाए गए इंसास राइफल के 414 कारतूस और कई कागजात बरामद की है.
गया पुलिस ने यह कार्रवाई लुुटुआ थाना क्षेत्र में की है. इस कार्रवाई में इंसास राइफल के कारतूस, नक्सली संगठन भाकपा मााओवादी के नाम से रहे नक्सली रसीद, पिट्ठू बैग समेत कई सामान बमराद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक जो पर्चा मिले हैं उसमें नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नाम लिखे हैं.