Daesh NewsDarshAd

मोहम्मद शमी का ताबड़तोड़ जलवा देखने के लिए हो जाएं तैयार, अब इस ट्रॉफी में दिखायेंगे दम

News Image

क्रिकेट के मैदान में भारतीय टीम के चर्चित खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने हाल ही में वापसी की थी. वो रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड के मैच में बंगाल के लिए खेलते दिखे थे. अपने वापसी मैच में उन्होंने 7 विकेट झटके और दो पारियों में बल्ले से 39 रनों का योगदान भी दिया. जिसको लेकर उन्होंने खूब वाहवाही भी बटोरी थी. इस बीच अब खबर आ गई है कि, अब सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के लिए बंगाल की ओर से स्क्वाड का एलान कर दिया गया है, जिसमें मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है. 

बता दें कि, यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा. पिछले दिनों की गतिविधियों पर नजर डालें तो, 2023 वर्ल्ड कप में चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी के हालिया सीजन में वापसी की थी. वहां बंगाल के लिए 7 विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी अब सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी धमाल मचाने को तैयार हैं. इन दिनों कयास लगाए जा रहे हैं कि, शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मध्य में टीम इंडिया को जॉइन कर सकते हैं. 

उससे पहले शमी का अलग-अलग टूर्नामेंट में खुद को परखना भी संकेत कहा जा सकता है कि, वो टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं. मोहम्मद शमी को लेकर लगातार यह बात कही जा रही है कि, वे केवल टेस्ट टीम ही नहीं बल्कि वनडे टीम में भी रिटर्न करना चाहेंगे क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी नजदीक आ रही है. शमी 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने महज 7 मैचों में 24 विकेट चटका डाले थे. इसलिए वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी साबित हो सकते हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image