Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में फिर से एक बार ठगी का मामला सामने आया है। बता दें कि, साधु के भेस में पहुंचे बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाया जहां पर लगभग 9 लाख रूपये का जेवर लेकर फरार हो गया है। यह ममला जिले के मनियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव का है। जहां पर दोपहर के समय एक घर में दो की संख्या में साधु पहुंचा था।
घर में अकेली महिला देखकर कई तरह के लोभ लालच दिया।
आपको बता दें कि, बदमाशों ने कहा कि, आपका गहना जेवर को हम दोगुना कर देंगे। साधु द्वारा नकली गहना दिखाकर महिला को दिग्भर्मित कर दिया। महिला साधु के बात में आकर घर का सारा गहना जेवर निकालकर ले आई और साधु को दे दी। पहले साधु द्वारा नकली गहना महिला को दिखाकर कई तरह के सपना को दिखाया, फिर अपने जाल में फंसाकर महिला को कुछ खाने को कहा, जिसको खाने के बाद महिला बेहोश हो गई।
इसके बाद बदमाश द्वारा सारा गहना जेवर लेकर वहां से फरार हो गया। वहीं जब परिवार के लोग घर पहुंचा तो देखा कि, घर की महिला यानि बहु बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी तभी उसको होश में लाकर उससे पूछताछ की गई। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ।
वहीं सभी बात सुनने के बाद आस पड़ोस के युवक ढूंढने निकला तो बगल के मुरौल चौक से दो व्यक्ति को पकड़ा गया। उसके पास से कई प्रकार के नकली जेवर भी बरामद हुआ। ग्रामीणों द्वारा इस पूरे घटना की जानकारी डायल 112 को कॉल करके दी। उसके बाद डायल 112 की पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं पीड़ित व्यक्ति के परिवार से द्वारा मनियारी थाना में आवेदन दिया गया है। पीड़ित परिवार के द्वारा बताया कि, घर में कोई नहीं था तभी दो की संख्या में साधु के भेष में घर में घुसकर अकेली महिला देखकर निशाना बनाया है। साधु के भेष में पहुंचे बदमाश द्वारा नकली जेवर के कई तरह के लोग लालच दिखाकर घर से सारा सोना निकलवा लिया।
उसके बाद दिमाग को भ्रमित कर दिया। वहीं कुछ नशीली चीज खिलाकर सारा गहना जेवर लेकर बदमाश चंपत हो गया। बगल के चौक से दो बदमाश को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस को हवाले किया है। जिसके पास से नकली गहना बरामद किया गया है। वहीं पीड़ित व्यक्ति के द्वारा पुलिस को आवेदन देने के बाद मनियारी थाना की पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
मुजफ्फरपुर से अरविंद अकेला की रिपोर्ट