Daesh NewsDarshAd

पटना की घोसवारी पुलिस ने टॉप 10 क्रिमिनल को हथियार के साथ पकड़ा..

News Image

  • MOKAMA :  पटना जिले के घोसवारी थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.मोकामा टाल क्षेत्र का कुख्यात और टॉप-10 की सूची में शामिल बबलू यादव को एक ऑटोमेटिक सेमी राइफल और 63 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

 मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार बबलू यादव पर एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. पुलिस को उसके बारे में कुछ सूचना मिली थी जिसके बाद  घोसवरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू ने दल-बल के साथ गोसाईंगांव में इसके घर पर छापेमारी कर  गिरफ्तार किया.  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image