पटना: उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू के द्वारा बिहार की महिलाओं पर दिए गए आपतिजनक बयान का मामला पूरी तरह से राजनीतिक रूप ले चुका है। एक तरफ राज्य में विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर है तो दूसरी तरफ नेता भाजपा मंत्री के पति के विरुद्ध एक से एक बयान दे रहे हैं। बिहार में गिरधारी लाल के विरुद्ध मामला भी दर्ज कराया गया है जबकि दूसरी तरफ पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने जीभ काटने की बात कह दी वहीं उन्हें बिहार ले कर आने वाले को आईपी गुप्ता दस लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।
इस मामले में पूरा विपक्ष भाजपा पर महिला विरोधी होने का आरोप लगा रहा है। इस मामले में बिहार की सहरसा सीट से इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के विधायक आईपी गुप्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि बिहार की महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले उत्तराखंड के नेता को बिहार पकड़ कर लाने वाले व्यक्ति को 10 लाख रूपये इनाम दूंगा।
यह भी पढ़ें - डिजिटल लोकतंत्र की आवाज़- वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया का सात साल का निर्णायक सफ़र
वहीं इस मामले में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी बड़ा बयान दिया है। पप्पू यादव ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध इस तरह का आपत्तिजनक बयान देने वाले नेताओं की जीभ काट देनी चाहिए। उनके विरुद्ध कोर्ट में स्पीडी ट्रायल चला कर जेल भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों के बारे में इस तरह की बातें करने वाले सारे लोगों का करैक्टर ऐसा ही है। ये सब गोबर हैं, रोपियेगा बबूल खाइएगा खजूर? आज कल नेता और बाबा चोर चोर मौसेरे भाई की तरह हैं और इनका बर्ताव भी एक जैसा ही है।
बता दें कि उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू ने एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक को कहा कि आपकी इतनी उम्र हो गई है और अब तक शादी नहीं हुई। चिंता मत करो, बिहार से लड़की ला कर शादी करवा देंगे, वहां 20-25 हजार में लड़कियां मिल जाती है। उत्तराखंड के नेता के इस आपत्तिजनक बयान पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। इस मामले में उनके विरुद्ध मुजफ्फरपुर में एक मामला भी दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें - बिहार में बुजुर्गों को इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा अस्पताल बल्कि, CM नीतीश ने सुबह सुबह कर दी बड़ी घोषणा...