Desk- झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की कोशिश धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण करने की है यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसी तर्ज पर चुनावी भाषण किए हैं. अब झारखंड में दूसरे चरण के मतदान से ठीक 1 दिन पहले केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने झारखंड के वोटर से अपील की है कि वोट देने जाएं तो यह देख ले कि हेमंत की सरकार ने रांची को करांची बनाने का काम शुरू किया है. उन्होंने कहा कि नौजवानों के भविष्य को देखकर वोट करें अपने बहू बेटी की इज्जत को देखकर वोट करें.
उन्होंने बुर्का पहन कर वोट देने वाली महिलाओं के संबंध में कहा कि इन महिलाओं का चेहरा देख और पहचान करने के बाद ही वोटिंग करने दिया जाए. अगर इसका कोई विरोध करता है तो वैसे तत्वों का पुरजोर सामाजिक विरोध होना चाहिए. हिंदू और मुस्लिम धर्म गुरु की चर्चा करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म गुरु सामाजिक सौहार्द की बात करते हैं जबकि मुस्लिम के धार्मिक मौलवी समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं.