Desk:- सगाई से एक दिन पहले लड़की की मौत हो गई और परिवार वालों ने आनन फानन में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया, उसकी मौत से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मृतक लड़की और उसके रिश्ते में दूर के चाचा साथ-साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में लड़की के साथ कुछ लड़कों के द्वारा छेड़खानी भी की जा रही है.
यह मामला मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 25 जनवरी का है और इसी दिन मृतक लड़की अपने चाचा के साथ स्नातक का परीक्षा देने गई थी. परीक्षा देने के बाद वापसी में लड़की को अपने चाचा के साथ झाड़ी में कुछ लड़कों ने आपत्तिजनक स्थिति में देखा उसके बाद दोनों को पकड़ लिया और फिर वीडियो बनाते हुए उसके साथ छेड़खानी करने लगे. छेड़खानी करने वाले लड़के लगातार लड़की से पूछ रहे थे कि झाड़ी में तुम लोग क्या कर रहे थे और यह लड़का तुमसे उम्र में बहुत ज्यादा दिख रहा है. सही-सही बताओ नहीं तो पुलिस को बुलाएंगे. जब दोनों ने बताया कि दोनों रिश्ते में चाचा भतीजी हैं तो फिर लड़कों ने छोड़ दिया, पर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया उसके बाद लड़की की संदिग्ध अवस्था में मौत की खबर 26 जनवरी आई. 27 जनवरी को उसकी सगाई होने वाली थी. ऐसी आशंका है कि वीडियो वायरल होने के बाद सामाजिक रूप से बदनामी होने की वजह से लड़की ने या तो खुदकुशी कर ली या फिर उसकी हत्या कर दी, पर पड़ोस के लोगों ने बताया कि वह चापाकल पर बेहोश होकर गिर पड़ी थी और उसकी मौत हो गई, लड़की के पिता बाहर रहते हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया है और छानबीन में जुटी है, अब देखना है कि सगाई से एक दिन पहले लड़की की मौत की वजह क्या है. उसने खुदकुशी कर ली है या उसकी हत्या हुई है या फिर कुछ और ही बात है.