Join Us On WhatsApp

हॉस्टल में हुई लड़की की संदिग्ध मौत, परिजनों ने सडक काम कर किया हंगामा...

हॉस्टल में हुई लड़की की संदिग्ध मौत, परिजनों ने सडक काम कर किया हंगामा...

Girl dies under suspicious circumstances in hostel.
हॉस्टल में हुई लड़की की संदिग्ध मौत, परिजनों ने सडक काम कर किया हंगामा... - फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना के एक हॉस्टल में एक छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में सोमवार की शाम परिजनों ने जम कर हंगामा किया। मृतिका के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन गांधी मैदान के समीप कारगिल चौक पर शव सड़क पर रख कर जाम कर दिया और हंगामा किया। इस दौरान परिजनों ने हॉस्टल संचालक, पुलिस और डॉक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाये।

परिजनों ने छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की आशंका जाहिर की और हॉस्टल संचालक पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि हॉस्टल संचालक ने पहले ठंड लगने की बात कही फिर बाद में उसने नींद की टैबलेट खाने की बात कही वहीं डॉक्टर भी उनके साथ मिले हुए हैं और हमलोगों को पुलिस के सामने धमकी दी।

यह भी पढ़ें     -     बिहार की जेलों मे बंद कैदी बन रहे डिजिटल एक्सपर्ट, राज्य सरकार की उपलब्धि पर बिहार को मिला...

सड़क जाम कर रहे परिजनों की मांग है कि पहले पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करे तभी हमलोग मौके से उठेंगे। मामले की सूचना पर 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझा कलर शांत करवाया। इस दौरबन पुलिस अधिकारी ने कहा कि चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक हॉस्टल में एक छात्रा की संदिग्ध मौत हो गई थी। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है इधर पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव के साथ सड़क जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। परिजनों को कहा गया है कि पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करेगी, लेकिन बावजूद इसके अगर कोई अन्य शिकायत है तो आपलोग लिख कर दें हम वरीय अधिकारियों तक मामला पहुंचा देंगे।

यह भी पढ़ें     -     बिहार में बेहतर की जाएगी पुलिसिंग, दो दिवसीय कांफ्रेंस में जुटे हैं राज्य के अधिकारी...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp