Daesh NewsDarshAd

प्रेमिका का फोन आने पर रात में ही घर से निकल गया प्रेमी ,सुबह पेड़ से लटका मिला..

News Image

Desk- आधी रात को प्रेमिका का फोन आया और परिवार वालों की मनाही के बावजूद विकास घर से बाहर निकल गया, सुबह तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे और फिर उन्हें एक सूचना मिली जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया क्योंकि विकास का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला.. परिजनों ने प्रेमिका एवं उसके परिवार वालों पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है और हत्या की सही वजह का पता लग रही है.

 लव स्टोरी में विकास के मौत की यह खबर भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव की है. मृतक विकास महज 17 साल का था. शुरू में वह अपने नानी के घर रहता था और 2 साल पहले वापस अपने गांव आया था. उसके पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी. 1 साल से ज्यादा समय से उसका गांव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था.विकास के बड़े भाई रितेश कुमार ने बताया कि चार दिन पहले प्रेमिका के घरवालों से विकास का झगड़ा हुआ था। बाद में मामला शांत हो गया था। रात को विकास खाना खाकर अपने कमरे में सो गया था। रात में उसकी प्रेमिका ने उसे फोन करके घर से बाहर बुलाया। विकास फोन आते ही घर से निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा। सुबह में हुए लोग खोजबीन करने लगे, अभी कुछ ग्रामीणों ने खेत में कनौली के पेड़ से विकास का शव को लटका हुआ देखा. उन लोगों को पूरा अंदेशा है कि लड़की के साथ मिलकर परिवार वालों ने विकास की हत्या कर दी और उसे आत्महत्या दिखाने के लिए कनौली के पेड़ से लटका दिया है. उन्होंने पुलिस में आवेदन देखकर लड़की एवं उसके पिता सुनील राय और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा कि विकास की हत्या कर  शव लटकाया गया है या उसने खुदकुशी की है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image