Daesh NewsDarshAd

नालंदा में प्रेम प्रसंग की वजह से प्रेमिका की हत्या कर शव को खेत में फेंका..

News Image

Nalanda :- नाबालिग युवती का युवक के साथ प्रेम प्रसंग से नाराज दोनों के परिवार के बीच पंचायती हुई थी, उसके बाद भी दोनों का एक दूसरे से चोरी चुपके मिलने जुलने का सिलसिला जारी था और अब युवती का खेत से शव मिला है. युवती के परिजनों ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है तो प्रेमी के परिवार ने ऑनर किलिंग की शिकायत की है अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
यह सनसनीखेज वारदात नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के पिलीच गांव की है, जहां 14 वर्षीय कविता कुमारी की लाश खेत में मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई. मृतका के पिता रामबृक्ष मांझी ने बताया कि उनकी बेटी कविता का गांव के ही जाटो गोप के पुत्र सन्नी कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रविवार की रात लगभग 11 बजे सन्नी कुमार ने फोन कर कविता को बुलाया और खेत में ले जाकर गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. सोमवार की सुबह क़रीब 4 बजे कविता घर में नहीं दिखी तो उसकी तलाश शुरू की गई. काफी खोजबीन के बाद गांव के ही एक खेत में कविता की लाश पड़ी मिली. परिजनों ने तुरंत ही इस बात की सूचना परवलपुर थाना पुलिस को दी. वहीं प्रेमी के परिजनों की ओर से ऑनर किलिंग की बात कही जा रही है.

बताते चलें कि गांव के ही युवक से लड़की का प्रेम प्रसंग चल रहा था, 6 महीने पहले विवाद हुआ था जिसमें दोनों परिवार के बीच पंचायती कर मामले का सुलह कर लिया गया था. बावजूद दोनों का प्रेम प्रसंग चलता रहा और फ़ोन पर चोरी छिपे बातचीत भी होती रहती थी.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अभी सभी मामलों पर बारीकी से जांच की बात कह रही है.  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. 

घटना के संबंध में हिलसा डीएसपी 2 गोपाल कृष्ण ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image