Daesh NewsDarshAd

वैशाली जिले में लव मैरिज के दो माह बाद ही प्रेमिका की हत्या..

News Image

Hajipur :- लव मैरिज के महज दो माह बाद ही प्रेमिका से पत्नी बनी इंदु कुमारी की हत्या कर दी गई है और हत्या का आरोप उसके प्रेमी से पति बने रितिक कुमार और उनके परिवार पर लगा है.

यह मामला वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा खांसपटी गांव की है.मृतका की पहचान महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भागवतपुर तरौरा निवासी राजेंद्र राम की 21 पुत्री इंदु कुमारी है, जिसकी शादी प्रेम प्रसंग में 21 दिसंबर 2023 को महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत छतवारा खांसपटी गांव निवासी अमरजीत राम के बेटे रितिक कुमार से हुई थी। दोनों ने महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत काली घाट महुआ मंदिर में किया था। 

शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर इंदु को प्रताड़ित करते थे। विवाह से पहले रितिक ने एक लिखित बयान में कहा था कि वह और उसका परिवार इंदु को किसी तरह की प्रताड़ना नहीं देंगे। लेकिन शादी के बाद स्थिति बदल गई।

पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर पति रितिक कुमार और उसके परिवार के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल  शुरू कर दिया है। इंदु कुमारी के परिजन धर्वेंद्र राम ने बताया कि 2 महीने पहले प्रेम प्रसंग में शादी किया था। और दहेज प्रताड़ना को लेकर हत्या कर दी गई है। 

हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image