Daesh NewsDarshAd

प्रेमिका की दीवानगी, 10 किलोमीटर पैदल चलकर प्रेमी से मिलने पहुंची, फिर मन की मुरादे हुई पूरी..

News Image

Banka :- प्रेम प्रसंग में शादी होना अथवा प्रेमी-प्रेमिका के घर से भागकर शादी कर लेना तो आम बातें होते जा रही है, पर बांका जिला में थोड़ा अजीबो गरीब  मामला सामने आया है,जहां अपने प्रेमी के प्रेम में दिवानी प्रेमिका अपने घर से 10 किलोमीटर पैदल पांव चलकर शादी करने प्रेमी के घर पहुंच गई ।

 जब प्रेमी प्रेमिका के दीवानगी की सूचना परिजनों को मिली तो दोनों के प्रेम को स्वीकार कर लिया । आनन - फानन में बाजार के सोमेश्वर नाथ मंदिर में दोनो की शादी करा दी ।
 दरअसल शंभुगंज बाजार के सेवक मंडल के पुत्र साजन कुमार का बाथ थाना क्षेत्र के बड़हरा निवासी रतन मंडल की पुत्री शिवानी कुमारी से आंखें चार हो गई । साजन कुमार शादी - विवाह अथवा अन्य समारोह में वीडियो ग्राफी का काम करता है। इस क्रम में दोनों की मुलाकात हुई । धीरे - धीरे दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि एक साथ - जीने मरने की कसमें खाने लगे । पिछले दो वर्ष से साजन शादी करने की बात  टाल - मटोल कर रहा था। दीपावली के दिन शिवानी ने अपने घर में परिजन को कहीं अन्यत्र जगह पर शादी पक्की करने की बात सुनी । अगले दिन शिवानी ने साजन को फोन पर बताया कि मै शादी करने आ रही हूं। फिर वह घर से निकल पड़ी , और सीधे प्रेमी के घर पहुंच गई । साजन के परिजनों ने भी यह दृश्य देख दोनों के प्रेम को स्वीकार किया । जल्दबाजी में शादी की सामग्री खरीद कर सोमेश्वरनाथ मंदिर में शादी करा दी । इसके गवाह मंदिर के शिव पार्वती के अलावा बाजार के कई लोग बने।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image