Gaya - ढाई साल से चल रहे प्रेम प्रसंग को शादी में बदलने के लिए प्रेमिका 18 साल की उम्र पूरा करते ही प्रेमी के घर पहुंच गई और शादी करने के लिए जिद करने लगी, पर उसे वहां दुत्कार मिली जिसके बाद उसने बड़ा आत्मघाती कदम उठा लिया,अब वह अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रही है.
प्रेम और बेवफाई की यह घटना गया जिले के वजीरगंज की है.दरअसल ढाई साल पहले शुरू हुए इस प्रेम प्रसंग में काफी उतार-चढ़ाव आए। बीते वर्ष, जब यह मामला थाने पहुंचा तो लड़के और लड़की के परिवारों के बीच सहमति बनी थी कि युवती के 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद दोनों की शादी कर दी जाएगी। युवती का 18 वां जन्मदिन 8 नवंबर को था.जन्मदिन का केक काटने के ठीक बाद अपने वादे के मुताबिक शादी की उम्मीद में वह शुक्रवार को छठ पूजा के मौके पर अपने प्रेमी के परिवार से मिलने पहुंच गई। मगर वहां उसकी उम्मीदें बिखर गईं। प्रेमी प्रेमिका के बीच तीखी बहस हो गई. इस तरह से शादी की जिद से प्रेमी के परिवार वाले भी नाराज हो गए और गुस्से में उसे थप्पड़ मार दिया और उसका मोबाइल भी छीन लिया. उस समय प्रेमिका चुपचाप घर लौट आई, लेकिन उसका दर्द और गुस्सा काबू से बाहर था। शनिवार की सुबह वह युवती एक बार फिर प्रेमी के घर पर धमक गई। लेकिन एक बार फिर उसके साथ मारपीट कर भगा दिया गया। इस बात से गुस्से में लाल हुई युवती ने एक बोतल में पेट्रोल खरीदा और बस स्टैंड स्थित प्रेमी की दुकान पर आ धमकी। वहां उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का और लाइटर से आग लगा ली।शरीर में आग के पकड़ते ही वह चीखने -चिल्लाने लगी, तभी लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई कुछ लोगों ने किसी तरह आग बुझाया।डायल 112 की टीम द्वारा युवती को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, अभी वहां इलाज चल रहा है.
बताते चलें की प्रेमिका नाम सौरव कुमार है वह पटना में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसकी वजीरगंज बस स्टैंड में सब्जी की दुकान है जहां वह अक्सर अपने परिवार के साथ बैठा करता था. उसी के दुकान के बगल में प्रेमिका के परिवार वाले भी सब्जी का दुकान था. दोनों की पहली मुलाकात यहीं पर हुई थी उसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम हुआ और अक्सर बातें होने लगे. दोनों के प्रेम सम्बन्ध का परिवार वालों ने इसका विरोध किया पर मामला थाना तक गया तो दोनों परिवार के लोग शादी के लिए तैयार हो गये , लेकिन उस समय प्रेमिका नाबालिक थी इसलिए बालिग होने के बाद पुलिस ने शादी करने की बात कही थी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों के परिवार वालों ने भी बालिग होने के बाद शादी करने का वादा किया था.इससे प्रेमिका काफी ख़ुश थी और खुद को शौरभ की पत्नी मानने लगी थी. वह अपने संबंधों को लेकर सोशल मीडिया पर REAL भी शेयर करती थी.यही वजह है कि प्रेमिका 18 साल की उम्र पूरा करते ही शादी के लिए अपने होने वाले ससुराल पहुंच गई, पर उसकी यह हरकत प्रेमी और उसके परिवार वालों को पसंद नहीं आई , और प्रेमिका की शादी की हड़बड़ी की वजह से बहुत बड़ी गड़बड़ी हो गई.
मनीष की रिपोर्ट