Join Us On WhatsApp

भोजपुर में मंत्री के विरोध में लगा 'गो बैक' का नारा, पार्षदों ने कहा 'हमारी ये मांग पूरी नहीं हुई तो...'

Go back slogans raised by nagar parshad against minister

भोजपुर: बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार चुनावी वर्ष को देखते हुए भोजपुर जिला मुख्यालय आरा पहुंचे थे जहाँ उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। शिलान्यास और उद्घाटन के बाद मंत्री जीवेश मिश्रा जब अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने लगे तभी आरा नगर निगम के पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। पार्षदों ने 'गो बैक' का नारा लगाया और जम कर हंगामा किया। आरा नगर निगम के पार्षदों ने कहा कि मंत्री जीवेश मिश्रा अधिकारियों के साथ बैठ कर योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे लेकिन इस बैठक में एक भी पार्षद को एंट्री नहीं दी गई। 

यह भी पढ़ें   माई बहिन मान योजना के नाम पर महिलाओं से भरवा रहे थे फॉर्म, BJP सांसद मौके पर पहुंचे और...

हमलोग यह सोच कर आये थे कि बैठक में हमें भी अपनी बात रखने का मौका मिलेगा और हम अपनी मांग मंत्री के समक्ष रखेंगे लेकिन मंत्री ने हमें मौका ही नहीं दिया। पार्षदों ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की तरह ही सुविधाएं और राशि की मांग करते हुए कहा कि अगर हमारी मांग जल्दी ही पूरी नहीं की गई तो फिर हमलोग अभियान चला कर लगातार आन्दोलन करेंगे। साथ ही मंत्री पर आरोप लगाया कि समीक्षा बैठक में जान बुझ कर नगर निगम के पार्षदों को नहीं बुलाया गया और एंट्री नहीं दी गई। इसी वजह से नगर निगम के पार्षदों ने मंत्री का विरोध किया और जम कर नारेबाजी भी की।

यह भी पढ़ें   विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा में अधिकतम थे बांग्लादेशी और रोहिंग्या, गिरिराज सिंह ने कहा 'चाहे जितने भी लोग बुला लें लेकिन...

भोजपुर से आकाश राज की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp