Bettiah :- कहा जाता है जोड़ियां भगवान बनाकर इस धरती पर भेजते है, इसका एक उदाहरण पश्चिम चंपारण जिले में देखने को मिला.यहां के गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित मंदिर मे मुक बधिर जोड़ी की शादी कराई गई. ग्रामिणो के सहयोग से बकुलहर निवासी एक हाथ से विकलांग व मुक बधिर बिनु पटेल की शादी गोपालपुर निवासी मुकबधिर परजापती कुमारी की शादी बडा ही धूमधाम से सम्पन्न हुई.
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत बकुलहर के उपमुखिया दिलीप कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के प्रयास से यह बेहतर काम हुआ है. हमारा प्रयास रहेगा की इन जोडी को सरकार के तरफ से प्रधानमंत्री आवास दिलवाने का काम करूंगा ताकी यह अपना घर बना अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी सके । वही दुल्हा बने बिनु पटेल ने इशारा करके बताया कि वह लोग इस शादी से काफी खुश हैं. वही इस शादी का सारा खर्चा उठाये बकुलहर के ही सत्यनारायण यादव ने कहा कि आज हम इसका शादी करा दिये है अन्य ग्रामिणो के सहयोग से इनको हम आर्शिवाद दे रहे है कि अब यह अपना खुशहाल जिंदगी बिताये ।
L
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट