पटना: विधानसभा चुनाव के बीच पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के एक विवादित बयान ने बिहार में सियासी घमासान मचा दिया है। पप्पू यादव के बयान को लेकर जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने असंसदीय और गैरमर्यादित बताया है। जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि यह बयान सिर्फ अहंकार दिखाती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जीत चाहे निर्दलीय हो या किसी दल की ताकत सिर्फ जनता की होती है।
जो नेता जनता के आशीर्वाद को अपना चमत्कार समझ लेते हैं वे भूल जाते हैं कि कुर्सी आती जाती है लेकिन साथ सिर्फ हमेशा शब्द ही देते हैं। भगवान के बाप की औकात जैसा शब्द लोकतंत्र नहीं बल्कि व्यक्ति का अहंकार दिखाता है। बता दें कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने एक न्यूज चैनल के साथ बात करते हुए कहा था कि निर्दलीय सांसद बनना भगवान के बाप की औकात नहीं है।