Join Us On WhatsApp

सोने की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, भारत में यह है मूल्य...

सोने की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, भारत में यह है मूल्य...

Gold prices broke records
सोने की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, भारत में यह है मूल्य...- फोटो : Darsh News

नई दिल्ली: सोमवार को सोने का भाव अब तक के सबसे अधिक स्तर पर पहुँच गया जिसका असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखा जा रहा है। सोने के भाव में उछाल के बाद भारत में भी सोने का भाव एक लाख रूपये प्रति दस ग्राम पार कर गया। बताया जा रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा प्रमुख नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच सोना का भाव अब तक के सबसे अधिक मूल्य पर पहुँच गया। सोमवार को सोने का अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव 3645 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जिसके बाद भारत में भी सोने की कीमत 1.08 लाख प्रति दस ग्राम हो गई। इस संबंध में एलकेपी सिक्योरिटीज के वीके प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि टैरिफ में अनिश्चितताओं के साथ साथ ब्याज दरों में कटौती की मजबूत उम्मीदें सोने को मजबूत समर्थन दे रही हैं। सोना के समर्थन में मूल्य 3560 डॉलर है जबकि प्रतिरोध 3650 डॉलर पर। विश्व स्वर्ण परिषद के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2025 में यह 3,429 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, जो मासिक आधार पर 3.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है, और इस साल अब तक की इसकी वृद्धि 31.4 प्रतिशत हो गई।

यह भी पढ़ें -         SIR प्रक्रिया में सुप्रीम फैसला, चुनाव आयोग ने भी मान लिया, विपक्ष ने बताया बड़ी जीत...

डब्ल्यूजीसी ने कहा है कि सोने में यह तेजी कमजोर अमेरिकी डॉलर, स्वर्ण-समर्थित ईटीएफ में मजबूत निवेश और लगातार भू-राजनीतिक तनाव के कारण देखी  गई। वैश्विक स्वर्ण ईटीएफ में अगस्त में लगातार तीसरी बार निवेश हुआ, जिसका नेतृत्व एक बार फिर पश्चिमी फंडों ने किया। दुनिया के सबसे बड़े सोने के उपभोक्ताओं में से एक, भारत में कीमतों में तेज़ी देखी गई है। इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक, एमसीएक्स पर सोना 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 108,122 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2025 की शुरुआत से घरेलू सोने की कीमतों में 34-35 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि हुई है। भारत का बाजार प्रदर्शन कई समकक्ष देशों से बेहतर रहा, जो मजबूत निवेश मांग और उच्च मूल्य स्तरों पर स्थिर घरेलू मांग को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें -          CM नीतीश की एक और बड़ी घोषणा, अब इन महिलाओं को दे दी बड़ी सौगात...

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp