Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर शहर से सटे सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया के पास कबाड़ी व्यवसायी गुलाब कबाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश की लहर दौड़ा दी, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर हाईवे जाम कर दिया और आरोपित के घर पहुंचकर उसकी दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के पीछे आपसी रंजिश को कारण बताया जा रहा है। मृतक गुलाब कबाड़ी का अपने समधी कपिल मियां के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो बुधवार शाम खूनी खेल में तब्दील हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कपिल मियां ने गुलाब पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसमें दो गोलियां गुलाब को लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
बेलगाम हुए अपराध की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। आक्रोशित भीड़ को शांत करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कपिल मियां की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गुलाब के परिजनों और पड़ोसियों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसे समय रहते सुलझाया जा सकता था। इस बीच, कुछ लोगों ने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित करने के संकेत दिए हैं। साथ ही, उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की है। इस घटना ने एक बार फिर इलाके में बढ़ती आपराधिक वारदातों पर सवाल खड़े किए हैं।।
मुजफ्फरपुर से अरविंद अकेला की रिपोर्ट