Join Us On WhatsApp

गोंगाडी तृषा ने रचा इतिहास, U19 वर्ल्ड कप में जड़ा शतक....

Gongadi Trisha created history, scored a century in the U19

U19 वर्ल्ड कप में भारत की बेटी ने दमदार पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया है. यहां बात गोंगाडी तृषा की हो रही, जिन्होंने आईसीसी वुमेंस U19 वर्ल्ड कप में शतक जड़ते हुए कमाल कर दिखाया. बता दें कि, गोंगाडी तृषा आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. याद रहे कि, 2023 में भी इस टूर्नामेंट का एक एडिशन खेला गया था, लेकिन उस सीजन में कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ पाया था. तो वहीं, इस बार भारतीय बेटी ने ये कमाल कर दिया. गोंगाडी तृषा 53 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया.
जानकारी के मुताबिक, गोंगाडी तृषा का स्ट्राइक इस दौरान करीब 189 का था.वे मलेशिया में जारी आईसीसी U19 विश्व कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भी बल्लेबाज बन गई हैं. इससे पहले भी कुछ अच्छी पारियां इस बल्लेबाज ने खेली हैं. वहीं, इसी टूर्नामेंट की बात करें तो गोंगाडी तृषा ने पहले मैच में सिर्फ 4 रन बनाए थे, लेकिन अगले मैच में नाबाद 27 रन मलेशिया के खिलाफ बनाए थे. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 49 रनों की पारी उन्होंने खेली और बांग्लादेश के खिलाफ 40 रन बनाए.

इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी भी की और एक विकेट निकाला था. तो वहीं, अब लीग स्टेज के आखिरी मैच में उन्होंने तूफानी शतक जड़ा है. खबर की माने तो, गोंगाडी तृषा पिछली बार आयोजित हुए आईसीसी वुमेंस अंडर 19 विश्व कप का भी हिस्सा थीं. उस टूर्नामेंट को भारत ने जीता था. फाइनल मैच में तृषा ने 29 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाए थे. इसके बाद उनके पिता ने बताया था कि उन्होंने तृषा की क्रिकेट कोचिंग के लिए अपना जिम और 4 एकड़ जमीन बेच दी थी. अब उनकी ये बेटी विश्व पटल पर छा रही है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp