Sports Desk- बिहार के क्रिकेट में करियर बनाने वाले युवकों के लिए खुशखबरी है.इस बार आईपीएल में बिहार के समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी को भी ऑक्शन में शामिल किया जा रहा है. वैभव सूर्यवंशी के नाम पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मुहर लगा दी है.इस ऑक्शन के लिए कुल 574 खिलाड़ियों का नाम तय किया गया है उसमें से 366 भारतीय खिलाड़ी हैं. पहली बार 13 साल के किसी खिलाड़ी को इस सूची में शामिल किया गया है.
बताते चलें कि वैभव सूर्यवंशी की उम्र अभी महज 13 साल है, और वे अभी तक रणजी ट्रॉफी हेमंत ट्रॉफी और कूच बिहार ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेर चुके हैं पिछले 1 साल में वैभव ने अलग-अलग मैदान पर 49 शतक और तीन दोहरा शतक ठोका है.
गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी सचिन तेंदुलकर से भी कम उम्र में डेब्यू करने वाला खिलाड़ी है. उसने महज 12 साल 9 महीने 14 दिन में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताया कि वे एक किसान हैं और उनका बेटा वैभव शुरू से ही क्रिकेट के प्रति ज्यादा दिलचस्पी रखता था यही वजह है कि महज 5 साल की उम्र से ही वैभव खेलने की शुरुआत कर दी थी 7 साल की उम्र में उसे क्रिकेट अकादमी में ज्वाइन करवाया गया था. आईपीएल खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने के बाद वैभव के नाम एक और रिकॉर्ड शामिल हो गया है अब देखना है कि आगे चलकर वैभव क्रिकेट की कितनी ऊंची बुलंदियों को छूते हैं.