Khagaria- बिहार के खगड़िया जिले के वीडियो के लिए कुछ खबरें है अब यहां भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी, इसकी घोषणा नीतीश सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की है.
खगड़िया में आयोजित दो दिवसीय बिहार स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस के दूसरे और अंतिम दिन कार्यक्रम में शामिल डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसकी घोषणा की ।इस दौरान उन्होंने ने खगड़िया इंडियन डेंटिस्ट एसोसिशन के सचिव कुमार कुमार देवव्रत समेत कई दंत चिकित्सों को सम्मानित किए।
इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि डेंटिस्ट को मेडिकल के क्षेत्र में दोयम दर्जे के रूप में देखा जाता था,लेकिन दंत चिकित्सकों ने अपनी काबिलियत और मेहनत से इस प्रोफेशन का भी महत्व बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि खगड़िया में भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी।इसको लेकर हमलोग रास्ता बना रहे हैं।सीएम नीतीश कुमार का हर एक जिला में मेडिकल कॉलेज खोलने का ड्रीम प्रोजेक्ट है, वही खगड़िया में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी आश्वासन मिला है।
खगड़िया से अनीश की रिपोर्ट