Desk- बिहार के दरभंगा एवं आसपास के जिलों के लोगों के लिए खुशखबरी है अब दरभंगा एयरपोर्ट से देश की राजधानी दिल्ली के लिए इंडिगो की फ्लाइट शुरू होने वाली है उसके लिए आज से बुकिंग शुरू हो रही है और दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट 12 दिसंबर से उड़ान भरेगी. दरभंगा से मुंबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट पहले से ही चल रही है और इसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है काफी संख्या में यात्रियों की आवाजाही दरभंगा एयरपोर्ट के जरिए हो रही है.
इंडिगो की सेवा दिल्ली के लिए शुरू होने को लेकर राज्यसभा सांसद और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने खुशी जताई है और इसके लिए मिथिलावासियो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
सोशल मीडिया के जरिए संजय झा ने लिखा कि -हमें शेयर करते हुए खुशी है कि दरभंगा से दिल्ली के बीच इंडिगो की प्रतिदिन की उड़ान के लिए आज शाम से बुकिंग शुरू हो जाएगी। पहली उड़ान 12 दिसंबर को होगी। इससे पहले दरभंगा से मुंबई के बीच इंडिगो के उड़ान की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
दरभंगा से देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच हवाई यात्रा सुलभ होने से जहां उत्तर बिहार के लाखो लोगों को लाभ होगा, वहीं मिथिला के विकास को बल मिलेगा।