Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए गुड न्यूज, लियोनल मेसी आ रहे भारत

Good news for Indian football fans, Lionel Messi is coming t

भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए ऐसी खबर आ गई है, जिसे जानकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे. दरअसल, फुटबॉल के दुनिया में मशहूर खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार लियोनल मेसी अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के साथ भारत आ रहे हैं. खबर है कि, इसी साल अर्जेंटीना टीम मैच खेलने के लिए भारत आएगी. याद दिला दें कि, मेसी इससे पहले 2011 में आखिरी बार भारत आए थे, अब 14 साल बाद फुटबॉल स्टार वापस भारत आ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए एचएसबीसी इंडिया ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के साथ करार किया है. इस करार के अंतर्गत अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम भारत में एक फ्रेंडली मैच खेलेगी. एचएसबीसी इंडिया ने एक बयान में कहा कि, "अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम अक्टूबर 2025 में एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी मैच के लिए भारत का दौरा करेगी. इस टीम में स्टार प्लेयर लियोनल मेसी भी शामिल होंगे."

मैच की बात करें तो, करार के तहत अर्जेंटीना टीम भारत के केरल राज्य में इसी साल अक्टूबर में एक फ्रेंडली मैच खेलने आएगी. ये मैच केरल के कोच्चि में खेला जाएगा. एएफए के अध्यक्ष क्लाउडियो फैबियन तापिया ने इस करार को टीम के अंतरराष्ट्रीय विस्तार में एक "नया मील का पत्थर" बताया. वहीं, लियोनल मेसी ने आखिरी बार सितंबर 2011 में भारत का दौरा किया था. उस समय अर्जेंटीना फुटबॉल टीम ने ने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला टीम के खिलाफ मैच खेला था. दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में अर्जेंटीना ने ने 1-0 से जीत दर्ज की थी.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp