चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हो रहे मुकाबलों को लेकर एक ओर फैंस एक्साइटेड दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आईपीएल के शुरूआत होने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर आ गई है. दरअसल, पिछले दिनों से लगातार भारतीय टीम अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बगैर खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान वे चोटिल हो गए थे. जिसके कारण बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं खेल पाए. हालांकि, अब जसप्रीत बुमराह की इंजरी से जुड़ा अपडेट और मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है.
बता दें कि, आईपीएल सीजन शुरू होने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने लोअर बैक इंजरी के बाद नेट्स में बॉलिंग शुरू कर दिया है. इससे पहले जसप्रीत बुमराह की वापसी पर संशय बरकरार था, लेकिन अब साफ हो गया कि वह सीजन के पहले मैच से उपलब्ध रहेंगे. बहरहाल, वे इस समय बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. यह आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है.
इधर, जसप्रीत बुमराह की वापसी से विपक्षी बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़नी तय है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हो चुके हैं. साथ ही उन्होंने नेट्स में बॉलिंग करना शुरू कर दिया है. बताते चलें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ऑक्शन 2013 में जसप्रीत बुमराह को अपने साथ जोड़ा था. इसके बाद से वह लगातार मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. मुंबई इंडियंस की कामयाबी में जसप्रीत बुमराह का बड़ा योगदान माना जाता है.