Join Us On WhatsApp

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, IPL के स्थगित मैच के लिए नया शेड्यूल जारी..

Good news for cricket lovers, new schedule released for post

Desk- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान की सेना के बीच हुए सीजफायर के बाद अब बॉर्डर पर शांति है, सभी एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो गए हैं, वही ऑपरेशन के दौरान स्थगित किए गए आईपीएल मैच फिर से शुरू करने की घोषणा कर दी गई है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है.

 बीसीसीआई की घोषणा के अनुसार 17 मई से IPL के मैं आज फिर से शुरू होंगे और 3 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा. इसके लिए बीसीसीआई ने नया शेड्यूल भी जारी किया है.बचे हुए सभी 17 मैच 6 मैदानों बेंगलुरु, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई और अहदाबाद में खेले जाएंगे.पहला क्वॉलिफायर 29 मई को खेला जाएगा. एलिमिनेटर मैच की तारीख 30 मई है. इसके बाद दूसरा क्वॉलिफायर 1 जून को होगा. और फिर 3 जून को IPL का फाइनल खेला जाएगा.

 बताते चलें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के हवाई फायरिंग के दौरान धर्मशाला में तत्काल मैच रोक दिया गया था,और BCCI ने 9 मई को 7 दिनों के लिए IPL को स्थगित कर दिया था. अब 17 में से आईपीएल मैच का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है जो इस प्रकार है -




Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp