Patna:- लंबे इंतजार के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत चयनित शिक्षकों के लिए स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आज शनिवार को पहले चरण में 11 जिलों के शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया गया,जिसमें सबसे पहले अरवल जिले के शिक्षकों को तैनाती मिली।
बताते चलें कि तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती में कुल 51,389 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है. इन्हें मार्च महीना में ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र दे दिया गया था और इसके लिए राजधानी पटना समेत कई जिलों में समारोह का आयोजन किया गया था, पर अभी तक स्कूलों का आवंटन नहीं हो पाया था जिसको लेकर ये सभी अभ्यर्थी काफी परेशान हैं, क्योंकि स्कूलों में योगदान देने के बाद ही इनकी औपचारिक नियुक्ति मानी जाएगी और उसके बाद इनका वेतन शुरू होता है. इसको लेकर कई मंचों से अभ्यर्थियों की तरफ से जल्द स्कूलों के आवंटन की मांग की जा रही थी. पिछले दिनों शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जल्द ही स्कूलों के आवंटन का आश्वासन दिया था और आज से यह आवंटन शुरू हो गया है आज पहले दिन 11 जिलों का आवंटन हुआ है और एक सप्ताह में सभी जिलों के अभ्यर्थियों का स्कूल आवंटन हो जाएगा.स्कूल आवंटन की सूचना शिक्षकों को उनके मोबाइल पर SMS के माध्यम से भेजी जाएगी।
स्कूल आवंटन के बाद शिक्षकों के योगदान को लेकर अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। इन निर्देशों के तहत संबंधित जिला पदाधिकारी और विद्यालय के प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करेंगे कि शिक्षक समय पर योगदान करें।