Patna Crime News : राजधानी पटना के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास की है। हालांकि, उन्हें आनन-फानन में मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर थाना पुलिस के साथ ही सभी वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। आपको बता दें कि, गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से गांधी मैदान राम गुलाम चौक स्थित घर के समीप उतर रहे थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें सिर में सटाकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। खेमका रामगुलाम चौक के समीप कटारका निवास के चौथे तल्ले पर रहते थे। उनका पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री और अस्पताल का बिजनेस है।
इस घटना के बाद परिवार गुस्से में हैं। वहीं आरोप लगाया जा रहा कि, घटना के काफी देर बाद पुलिस अस्पताल पहुंची थी। वहीं साल 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार, गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे। वह गाड़ी से उतरे ही थे कि, अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। गोपाल खेमका राज्य के बड़े व्यवसायी थे। गोपाल खेमका के पास MBBS की डिग्री भी थी। वे बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव भी रह चुके है।
वहीं व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद पटना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद बेऊर जेल में पुलिस ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है बेऊर थाने में एक साथ करीब 10 थाने की पुलिस ने छापेमारी की है। जिसे खुद पुलिस आईजी लीड कर रहे हैं। हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि शहर के प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमाका की हत्या की घटना में गांधी मैदान थाना कांड सं0-391/25 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। वहीं त्वरित उभेदन और अभियुक्तो की गिरफ्तारी को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक, (मध्य) पटना के नेतृत्व में एक SIT की गठन किया गया है। SIT द्वारा अनुसंधान और आसूचना संकलन किया जा रहा है। घटनास्थल के आस-पास अपराधकर्मी के पहचान हेतु CCTV अवलोकन कर अनुसंधान किया जा रहा है और बेउर जेल में छापेमारी किया गया है जिसमें 03 मोबाईल (सिम सहित), एक डाटा केबल, एवं कागज पर लिखा हुआ मोबाईल नंबर की सूची और अन्य उपकरण बरामद किया गया है। SIT द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है। वहीं खेमका के परिवार की सुरक्षा को लेकर सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया है।