Join Us On WhatsApp

Gopal Khemka Murder : बिहार के सबसे बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस

Gopal Khemka Murder: Bihar ke sabse bade udyogpati Gopal Khe

Patna Crime News : राजधानी पटना के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास की है। हालांकि, उन्हें आनन-फानन में मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर थाना पुलिस के साथ ही सभी वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।


आपको बता दें कि, गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से गांधी मैदान राम गुलाम चौक स्थित घर के समीप उतर रहे थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें सिर में सटाकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। खेमका रामगुलाम चौक के समीप कटारका निवास के चौथे तल्ले पर रहते थे। उनका पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री और अस्पताल का बिजनेस है।


इस घटना के बाद परिवार गुस्से में हैं। वहीं आरोप लगाया जा रहा कि, घटना के काफी देर बाद पुलिस अस्पताल पहुंची थी। वहीं साल 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।


बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार, गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे। वह गाड़ी से उतरे ही थे कि, अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। गोपाल खेमका राज्य के बड़े व्यवसायी थे। गोपाल खेमका के पास MBBS की डिग्री भी थी। वे बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव भी रह चुके है।


घटना के बाद एसएसपी, सिटी एसपी, सांसद पप्पू यादव और अन्य उनके घर पहुंचे। छोटे भाई शंकर खेमका का आरोप है कि, 300 मीटर की दूरी पर थाना है। इसके बाद भी पुलिस को पहुंचने में डेढ़ घंटे लग गए।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp