Join Us On WhatsApp

Gopal Khemka Murder Case : पुलिस ने एनकाउंटर में राजा को मार गिराया, परिजनों ने लगाया आरोप... किया हंगामा

Gopal Khemka Murder Case: Police ne encounter mein Raja ko m

Patna City : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एनकाउंटर में अपराधी विकास उर्फ राजा को मार गिराया है। आपको बता दें कि, गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने उमेश यादव को पटना सिटी से उठाया था और उसके निशाने पर पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के बंद टोली इलाके से विकास उर्फ राजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की थी और उसके बाद उसे एनकाउंटर में मार गिराया। वह इस मामले में विकास उर्फ राजा के घर पहुंची दर्श न्यूज की टीम ने जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि, विकास उर्फ राजा को सिविल ड्रेस में पहुंचकर करीब 5 से 6 पुलिस उसे गिरफ्तार की थी और उसके बाद वहां से उसे उठाकर ले गई थी। वह इस मामले में उसके दादी और उसके पिता ने बताया कि, विकास उर्फ राजा पहले भी दो बार जेल जा चुका है और उसके भाई की भी मालसलामी थाना क्षेत्र में ही करीब 2015 में हत्या कर दी गई थी। वहीं मालसलामी थाना क्षेत्र के बंद टोली इलाके में उसके दादी और उसके पिता करीब 1 साल से रहते हैं और इससे पहले दौचक नागदा क्षेत्र में रहते थे। वहीं यह पूरा परिवार रहा करता था। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि, विकास उर्फ राजा कौन था यह नहीं पता था। लेकिन पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया है। करीब पांच गोली राजा को मारी गई है। जहां पुलिस ने (A B C D E) के नाम से चिन्हित किया है और उसे घेराबंदी कर दिया है। यह इलाका मालसलामी थाना क्षेत्र के पिड़दमरिया घाट के ईंट भट्टा का है। जहां पर पुलिस ने 8 जुलाई सुबह करीब 3 बजे विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मारा गिराया है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp