Join Us On WhatsApp

Gopal Khemka : गोपाल खेमका हत्याकांड पर DGP विनय कुमार का बड़ा दावा, कहा- जल्द सलाखों...

Gopal Khemka hatyakand par DGP Vinay Kumar ka bada dawa, kah

Patna Crime News : गोपाल खेमका के हत्यारों को जल्द सलाखों के पीछे होने का दावा DGP विनय कुमार ने किया है। DGP ने बताया कि, इस मामले में करीब 12 लोगों को हिरासत में लेकर पटना पुलिस पूछताछ कर रही है। गोपाल खेमका हत्याकांड में शामिल एक भी अपराधी नहीं बचेगा और सारे पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि, DGP विनय कुमार ने कहा कि, SOP के तहत जेल में बंद अपराधियों से पुलिस पूछताछ करती है। SOP के तहत जेल में बंद कुख्यात अपराधियों से पुलिस ने पूछताछ की थी। वहीं मुहर्रम के दौरान कटिहार और दरभंगा में हुए उपद्रव झड़प मामले पर DGP विनय कुमार ने बायन जारी किया है। उन्होंने कहा कि,  पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया है सभी ताजिया को पहलाम किया गया है। उपद्रव और झड़प करने वाले युवकों को CCTV और वीडियो फुटेज के माध्यम से चिन्हित कर उनपर कानूनी करवाई की जाएगी।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp