Patna : पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं थी कि, अपराधियों ने एक और दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे दिया। घटना दानापुर अनुमंडल के खगौल थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर की है। जहां, लेखनगर में स्कूल चलाने वाले अजीत कुमार यादव की रविवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, मृतक अजीत कुमार यादव रोज की तरह अपने स्कूटी से लेखनगर से मुस्तफापुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही डीएवी खगौल के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। मृतक की पहचान मुस्तफापुर निवासी नरेश चंद्र प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची दानापुर और खगौल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेज दिया। जहां, पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है। मृतक के चचेरे भाई सुशील कुमार के अनुसार, अजीत कुमार लेखानगर स्थित एक निजी स्कूल "आरएन सिन्हा पब्लिक स्कूल" के संचालक थे। रोज की तरह रविवार की रात भी वे स्कूटी से अपने 95 वर्षीय पिता की सेवा के लिए जा रहे थे। तभी डीएवी स्कूल के पास पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि, पुलिस टीम पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन, जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल. इलाके में दहशत का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने कहा कि, हत्या के पीछे की वजहों का खुलासा जांच के बाद हो पाएगा।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट