Join Us On WhatsApp

सीएम आवास के बाहर धरना पर बैठे गोपाल मंडल को टांग ले गई पुलिस, कार्यकर्ताओं को भी...

टिकट कटने की संभावना के कारण मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे भागलपुर के विधायक गोपाल मंडल सीएम आवास के बाहर धरना पर बैठ गए थे. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कई बार समझाया कि यहां धरना नहीं दे सकते और अंत में...

Gopal Mandal, who was sitting on a protest outside the CM's
सीएम आवास के बाहर धरना पर बैठे गोपाल मंडल को टांग ले गई पुलिस, कार्यकर्ताओं को भी...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच मंगलवार को राजधानी पटना सियासी अखाड़ा बना हुआ है। NDA में सर फुटोव्वल वाली स्थिति बनी हुई है। एक तरफ सीएम नीतीश खुद नाराज दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी के एक विधायक टिकट पाने के लिए धरना पर ही बैठ गए। टिकट कटने की आशंका के बीच भागलपुर से जदयू के विधायक गोपाल मंडल मंगलवार को सीएम नीतीश से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे थे। जब उन्हें सीएम आवास में एंट्री नहीं मिली तो फिर नाराज हो गए और सीएम आवास के बाहर जमीन पर ही धरना पर बैठ गए। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कई बार समझाने की कोशिश की कि यह प्रतिबंधित क्षेत्र है और आप यहां धरना नहीं दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें    -   BJP ने जारी कर दी अपने उम्मीदवारों की सूची, सम्राट चौधरी को भी लड़ना होगा चुनाव, देखें लिस्ट...

सुरक्षाबलों की बात को नजरअंदाज करते हुए गोपाल मंडल सीएम से मुलाकात और टिकट मिलने तक नहीं उठने की बात कही और अपनी बात पर अड़े रहे। अंत में पुलिस ने उन्हें जबरन वहां से उठाया और गाड़ी में बैठा कर थाने ले कर चली गई। इस दौरान पुलिस ने गोपाल मंडल के समर्थकों पर बल प्रयोग भी किया और सभी को जबरदस्ती सीएम आवास के पास से हटाया। इस दौरान वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बनी रही। इस दौरान सीएम आवास के बाहर गोपाल मंडल के समर्थन में बैठे कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने जबरन धक्के मार कर वहां से हटाया और धरना खत्म करवाया।

यह भी पढ़ें    -   मांझी उतारेंगे चिराग के विरुद्ध अपना उम्मीदवार, कहा 'जब सीटों पर बात हो गई तो फिर...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp