Gopalganj :- रंगदारी वसूलकर भाग रहे अपराधी का गोपालगंज पुलिस ने एनकाउंटर किया है, जिसके बाद जिले के एन अपराधियों में दहशत का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव के पास पुलिस और रंगदारी वसूलकर भाग रहे अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई.इस दौरान एक अपराधी को पुलिस पैर में गोली मारी है जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया
घायल अपराधी की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव निवासी आयुष कुमार के रूप में हुई है.पुलिस के मुताबिक मीरगंज के मंगलम ज्वेलर्स के मालिक प्रवीण सोनी से ₹5 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी.इस मामले में 26 अप्रैल को अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी रंगदारी की पहली किश्त के रूप में 1 लाख लेकर जा रहे हैं...इसी आधार पर इलाके में घेराबंदी कर छापेमारी की गई, जिसके दौरान मुठभेड़ हुई.घायल अपराधी आयुष को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि फरार दो आरोपी की तलाश जारी है.
बताते चलें कि वर्ष 2025 में अब तक गोपालगंज में सात बार पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है...इससे पहले 8 फरवरी को एक एनकाउंटर में मनीष यादव नामक अपराधी मारा गया था.फिलहाल घायल अपराधी सदर अस्पताल में भर्ती है और मामले की जांच जारी है.
गोपालगंज से एसके श्रीवास्तव की रिपोर्ट