Join Us On WhatsApp

राजधानी पटना में ही उड़ रही सरकारी दावों की धज्जियां, लोगों ने जबरन जमीन कब्ज़ा करने के आरोप के साथ लगाई न्याय की गुहार...

राजधानी पटना में ही उड़ रही सरकारी दावों की धज्जियां, लोगों ने जबरन जमीन कब्ज़ा करने के आरोप के साथ लगाई न्याय की गुहार...

Government claims are being exposed as false in the capital
राजधानी पटना में ही उड़ रही सरकारी दावों की धज्जियां, लोगों ने जबरन जमीन कब्ज़ा करने के आरोप के साथ लग- फोटो : Darsh News

पटना: एक तरफ राज्य में नई सरकार के गठन के बाद अपराधी और भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने का दावा सरकार की तरफ से की जा रही है। उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने खुले तौर पर कह दिया है कि राज्य में माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। माफियाओं को या तो जेल जाना पड़ेगा या फिर गया जी में उनका पिंडदान किया जायेगा। इधर दूसरी तरफ विधानसभा और गृह मंत्री के कार्यालय से महज चंद किलोमीटर दूर दीघा इलाके में भू-माफियाओं की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है। 

मामला राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के गंगा विहार कॉलोनी की है। स्थानीय परिवारों ने बताया कि उन लोगों ने किसी अल्बर्ट जॉन नमक व्यक्ति से जमीन खरीदी थी। जिस वक्त उन लोगों ने जमीन खरीदी थी उस जमीन पर बाउंड्री वाल था और उसके गेट पर अल्बर्ट जॉन का नाम भी लिखा था। जमीन खरीदने के कुछ दिन बाद ही कुछ दबंग प्रवृति के लोगों ने बाउंड्री वाल पर लगे गेट का ताला तोड़ दिया और गेट पर से अल्बर्ट जॉन का नाम हटा कर किसी अन्य व्यक्ति का नाम लिखवा दिया। स्थानीय लोगों ने दीघा के मखदुमपुर निवासी नीरज यादव और बांस कोठी के वार्ड पार्षद प्रत्याशी समेत कई अन्य लोगों पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें     -     जमुई बनेगा बिहार का ‘एनर्जी गेम-चेंजर', नए उर्जा हब से लोगों को बिजली तो मिलेगी ही रोजगार के भी खुलेंगे रास्ते...

स्थानीय लोगों ने कहा कि जमीन खरीदने के बाद जब हमलोग अपनी जमीन पर चारदीवारी का निर्माण कर रहे थे उस वक्त भी दबंग लोगों ने कई बार धमकी दी थी कि जमीन छोड़ दो वरना अंजाम बुरा होगा, बावजूद लोगों ने अपनी जमीन पर बाउंड्री वाल का निर्माण करवाया। अब उक्त लोग 50 लाख रूपये रंगदारी की मांग कर रहे हैं साथ ही धमकी दे रहे हैं कि अगर जमीन नहीं छोड़ी तो फिर खैर नहीं है। मामले में पीड़ित लोगों ने पटना के आईजी और एसएसपी समेत पुलिस के वरीय अधिकारियों को आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई है। लोगों का कहना है कि पुलिस से न्याय की गुहार लगाने के बावजूद भू-माफियाओं ने जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है और लगातार धमकी दे रहे हैं जबकि हमलोगों ने अपनी मेहनत की कमाई से यह जमीन खरीदी है।

यह भी पढ़ें     -     लालू की बेटी ने CM नीतीश से की ये खास अपील, पिता का घर छोड़ने के बाद 'सम्मान और अधिकार...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp