Daesh NewsDarshAd

बिहार में आज 1000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी का पत्र..

News Image

Patna :- बिहार में 1000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र मिलने वाला है. इसके लिए पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे. कृषि मंत्री मंगल पांडे इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

 मिली जानकारी के अनुसार 154 अनुमंडल कृषि पदाधिकारी और सहायक निदेशक एवं उनके समक्ष राजपत्रित पदाधिकारी तथा 853 प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष स्तर के पदाधिकारी को आज नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.आज कुल 1007 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.इस नियुक्ति पत्र के साथ ही सरकार अपने 12 लाख सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य के करीब पहुंचती नजर आ रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार नीतीश सरकार 914000 युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है. वहीं सरकार की तरफ से 24 लाख रोजगार देने का भी दावा किया जा रहा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image