Katihar :- बिहार के एक और सरकारी स्कूल के शिक्षक दुनिया से अलविदा हो गए, स्कूल जाने के लिए चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हुए हादसे के शिकार हो गए, जिसमें उनकी जान चली गई.
यह हादसा कटिहार जिला में हुआ है. मृतक शिक्षक का नाम मो0 तबरेज अंजुम उर्फ सनी है.वे कटिहार ke कोढ़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नक्कीपुर टापू में कार्यरत थे.वे कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धू चौक के रहने वाले थे.आज स्कूल जाने के लिए वे कटिहार-मालदा रेल खण्ड के कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे थे.
इसी दौरान एक्सप्रेस ट्रेन इस स्टेशन से धीमी गति में गुजर रही थी, जिस पर हुए चढ़ने की कोशिश कर रहे थे पर उनका पैर नीचे फिसल रहा था वह काफी दूर तक भी सकते हुए गए और अंत बिजली के खंभे से टकरा गए जिसकी वजह से उनका दोनों पैर कट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रेन में चढ़ने के दौरान घिसने का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है. इस हादसे के बाद संबंधित स्कूल एवं जिले के शिक्षकों ने शोक जताया है.
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट