Saharsa :- दलित समाज से आने वाले शिक्षक रवींद्र कुमार की हत्या एक लाख लेकर सुपारी किलर ने किया था, इसका खुलासा सहरसा पुलिस ने किया है.
बताते चलें कि 22 मार्च 2025 को सहरसा जिला के बिहरा थाना क्षेत्र में दलित शिक्षक रविन्द्र कुमार को अपराधियो ने हत्या कर दी थी. यह हत्या जमीनी विवाद में करवाई गई थी.
SDPO आलोक कुमार ने इस संबंध में बताया कि पिछले दिनों शिक्षक रविन्द्र कुमार उर्फ राजकुमार पासवान को अपराध कर्मियों ने कई गोली मारकर हत्या कर दी थी.बेला बगरोली ग्राम का रहने वाला मृतक सहरसा के सिसई विद्यालय में शिक्षक था। हत्या के बाद एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी. इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों का नाम महादेव शर्मा,सिकंदर शर्मा,सदानंद पासवान,दानिश खान व शिवी कुमार है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया और पटना जिला में भी छापेमारी किया गया था. यह हत्या जमीनी विवाद में कराई गई है.
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट