Patna :- चुनावी साल में बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम बड़े पैमाने पर हो रही है इस कड़ी में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंच गए.
आरिफ मोहम्मद खान सुबह-सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनकी आवास पहुंच गए. एक अणे मार्ग स्थित आवास में काफी देर तक मुख्यमंत्री और राजपाल के बीच बातचीत हुई. इस दौरान नीतीश सरकार के मंत्री विजय चौधरी भी मौके पर मौजूद थे.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच यह मुलाकात किन मुद्दों को लेकर हुई है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है.यह एक-एक शिष्टाचार मुलाकात थी या इसकी कुछ और खास वजह है यह कुछ समय बाद पता चल पाएगा. आमतौर पर मुख्यमंत्री राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात करते हैं लेकिन आज राज्यपाल खुद मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात की है. इसलिए इसकी विशेष रूप से चर्चा हो रही है. जदयू नेताओं की माने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दो दिन पहले जन्मदिन था और उसी की बधाई देने राज्यपाल उनके आवास पहुंचे थे.