Patna City :-358वे प्रकाश पर्व का समापन हो चुका है. वही समापन के बाद बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा पहुंचे जहां उन्होंने गुरु घर में मत्था टेका.मैनी संगत बाल लीला गुरुद्वारा पहुंचकर उन्होंने गुरु घर में लंगर प्रसाद ग्रहण किया. राज्यपाल ने बताया कि हम लोग खुश किस्मत लोग हैं कि इस पुण्य भूमि पर पैदा हुए साथ ही प्रकाश पर्व पर सभी को बधाई भी दी।
बताते चलें कि प्रकाश पर्व के समापन के अवसर पर एक दिन पहले राज्यपाल तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब गुरुद्वारा पहुंचे थे जहां उन्होंने गुरु घर में आशीर्वाद लिया था. इस प्रकाश पर्व के अवसर पर हजारों श्रद्धालु देश-विदेश से आए हुए थे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य मंत्री भी इस अवसर पर गुरुद्वारा पहुंचे थे.
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट