Patna :- बिहार विधान मंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया सत्र की शुरुआत में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं.
सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई उसके बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपना आभूषण शुरू कर रहे थे तो विपक्षी दलों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर शोर शराबा करना शुरू कर दिया उसके बाद राज्यपाल ने कहा कि आप सभी विपक्षी विधायकों का प्रोटेस्ट दर्ज हो गया है अब हमें अपने संविधानिक दायित्व का निर्वहन करने के लिए अभिभाषण पढ़ने दिया जाए उसके बाद सभी विपक्षी सदस्य बैठ गए और राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हुआ.
राज्यपाल ने जब कहा कि 2005 के बाद से बिहार में विधि व्यवस्था सुदृढ़ हुई है तो तो विपक्षी दल फिर से और शोर मचाने लगे.इस हंगामा के बीच राज्यपाल बिहार की नीतिश सरकार की उपलब्धियां के साथ अभिभाषण पढ़ रहे हैं.