Daesh NewsDarshAd

गृह विभाग की 2024की उपलब्धि पर प्रेस वार्ता

News Image

अभी तक भारी मात्रा में मादक पदार्थों की भी बारामदगी हो गई है

 अभी तक 2525 एकड़ में लगे अवैध अफीम के फसल को नष्ट किया गया है

 अक्टूबर 2024 तक 52 लाख 77800 से ज्यादा जाली भारतीय नोट बरामद किया गया है

 परीक्षा भर्ती से संबंधित अपराधों के मामले में 

 अभी तक शिक्षक भर्ती परीक्षा के 285 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है 

नीट एग्जाम में अभी तक 15 अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है सिपाही भर्ती परीक्षा में अभी तक 14 की गिरफ्तारी हुई है

 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र आउट मामले में 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई है

 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी यानी सी एच ओ की परीक्षा में फर्जीव बारे में 36 लोगों की गिरफ्तारी हुई है

 अभी तक अक्टूबर 2024 तक 162803  को सजा दिलाई गई है 

 जिसमें जगन अपराध के 836 कांड में 1687 अभियुक्त अनुसूचित जाति जनजाति से संबंधित मामलों में 527 सब्जेक्ट एनडीपीएस के मामले में 410 अभियुक्त पोक्सो के संबंधित मामले में 724 अभियुक्त. शराब से संबंधित मामलों मे ₹159177 अभियुक्त आर्म्स एक्ट के मामले में 466 अभियुक्त एन अपराध के मामले में 9899 अभियुक्त को सजा दिलाई गई है 

 बिहार में भूमि विवाद में 60% हत्याएं हो रही हैं 

 भूमि विवाद के मामले में 2023 में हत्या का मामला घटकर 60% से 46.69% रह गया है

 112 बहुत अच्छे से कम कर रहा है लगातार आने वाली शिकायतों को देखा जा रहा है उसे पर कार्रवाई हो रही है

 एक साथ 541 सहायक का वेतन पदाधिकारी को नियुक्त करने वाला बिहार पहला राज्य बना है

 बिहार के जिलों में जेल रेडियो का अधिष्ठापन किया जा रहा है

 हाईवे पेट्रोलिंग के लिए 61 वाहन को लगाया गया है

 शहीद सैनिकों के माता पिता को दिए जाने वाली आर्थिक सहायता एक लाख से बढ़कर 2 लाख कर दी गई है

 बिहार में कई जिलों में उपकार और कारा बनाया जा रहे हैं  

 अग्निशमन के क्षेत्र में अभी तक 2300 पदों पर सीधी भर्ती की गई है

 इस साल 284 op को थाने में उपक्रमित कर दिया गया है.

अभी तक भारी मात्रा में मादक पदार्थों की भी बारामदगी हो गई है

 अभी तक 2525 एकड़ में लगे अवैध अफीम के फसल को नष्ट किया गया है

 अक्टूबर 2024 तक 52 लाख 77800 से ज्यादा जाली भारतीय नोट बरामद किया गया है

 परीक्षा भर्ती से संबंधित अपराधों के मामले में 

 अभी तक शिक्षक भर्ती परीक्षा के 285 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है 

नीट एग्जाम में अभी तक 15 अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है सिपाही भर्ती परीक्षा में अभी तक 14 की गिरफ्तारी हुई है

 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र आउट मामले में 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई है

 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी यानी सी एच ओ की परीक्षा में फर्जीव बारे में 36 लोगों की गिरफ्तारी हुई है

 अभी तक अक्टूबर 2024 तक 162803  को सजा दिलाई गई है 

 जिसमें जगन अपराध के 836 कांड में 1687 अभियुक्त अनुसूचित जाति जनजाति से संबंधित मामलों में 527 सब्जेक्ट एनडीपीएस के मामले में 410 अभियुक्त पोक्सो के संबंधित मामले में 724 अभियुक्त. शराब से संबंधित मामलों मे ₹159177 अभियुक्त आर्म्स एक्ट के मामले में 466 अभियुक्त एन अपराध के मामले में 9899 अभियुक्त को सजा दिलाई गई है 

 बिहार में भूमि विवाद में 60% हत्याएं हो रही हैं 

 भूमि विवाद के मामले में 2023 में हत्या का मामला घटकर 60% से 46.69% रह गया है

 112 बहुत अच्छे से कम कर रहा है लगातार आने वाली शिकायतों को देखा जा रहा है उसे पर कार्रवाई हो रही है

 एक साथ 541 सहायक का वेतन पदाधिकारी को नियुक्त करने वाला बिहार पहला राज्य बना है

 बिहार के जिलों में जेल रेडियो का अधिष्ठापन किया जा रहा है

 हाईवे पेट्रोलिंग के लिए 61 वाहन को लगाया गया है

 शहीद सैनिकों के माता पिता को दिए जाने वाली आर्थिक सहायता एक लाख से बढ़कर 2 लाख कर दी गई है

 बिहार में कई जिलों में उपकार और कारा बनाया जा रहे हैं  

 अग्निशमन के क्षेत्र में अभी तक 2300 पदों पर सीधी भर्ती की गई है

 इस साल 284 op को थाने में उपक्रमित कर दिया गया है.

 राज नेशनल हाईवे  लग रहे हैं जाम पर गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी का   अजीबो गरीब ब्यान कहां की राज्य में हो रही जाम जो दर्शाता है कि बिहार में विकास कितना तेज़ी से हो रहा है हमारे सडक उसके लिए तैयार नहीं है.

 पुलिस पर लगातार बड़े हमले पर डीजीपी का बड़ा बयान 

 उन्होंने कहा कि हमला करने वाले सभी लोगों की लिस्ट बनाए जाने का निर्देश दिया गया है. जो भी घटना हो रही है उसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. पुलिस पर हमले की घटना को लगातार संवेदनशीलता से लिया जा रहा है इस पर कार्रवाई करेंगे और 15 दिनों पर इस पर आरोप पत्र भी दाखिल किया जाएगा. 

 राज्य में लगातार हो रहे बच्चियों के लापता होने पर. डीजीपी ने कहा कि. मिसिंग चिल्ड्रन के सभी मामले को पोर्टल पर अपलोड कराया जाएगा और. विशेष तौर पर टीम लगाकर इसका अनुसंधान कराया जाएगा.. 

बाइक चोरी की लगातार हो रही घटना पर डीजीपी का बड़ा ब्यान प्रत्येक जिले में इसको लेकर विशेष पुलिस पदाधिकारी की प्रति नियुक्ति की जाएगी. प्रत्येक जिले में व्हीकल थेफ्ट सेल का गठन करने का निर्देश दे दिया गया है 

 राज्य के डीजीपी का दावा अपराध की घटना में आई है कमी. 

 उन्होंने कहा कि राज्य में 100 से अधिक गवाहों को विशेष सुरक्षा प्रदान किया गया है

 स्पीडी ट्रायल को लेकर के भी लगातार पुलिस काम कर रही है

 जो भी पुलिस के लोग गवाही देने से मुकर जायेंगे उनके सीधे डिसमिस कर दिया जाएगा.

 प्रत्येक जिले में अब गवाही देने वाले जो गवाह देने में अक्षम है जिनके पास गाड़ी नहीं है पुलिस की विशेष टीम जाकर उन्हें सुरक्षा में लेगी और गवाही दिलाएगा.

 राजय पूर्व डीजीपी संजीव कुमार सिंघल और कई अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज होने के बाद भी उनका आरोप मुक्त किए जाने पर गृह विभाग के प्रधान सचिव टालमटोल कर जवाब देते नजर आये  और कहा कि कुछ मामले आते हैं उन पर मामले की जांच के बाद कार्रवाई हो जाती है.

 पुलिस पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों के मोबाइल लगातार लोगों के नहीं उठाने या पत्रकारों के नहीं उठाने पर राज के डीजीपी का बड़ा बयान आज इस पूरे मामले को लेकर एक नया एडवाइजरी पूरे जिले में भेजा जा रहा है और इसकी लगातार मॉनिटरिंग कराई जाएगी

Darsh-ad

Scan and join

Description of image