Patna :- शादी के दो माह के अंदर ही दूल्हे की हत्या कांड का पटना पुलिस ने खुलासा कर लिया है, मृतक के ना विवाहिता पत्नी के प्रेमी ने इस घटना को अपने सहयोगियों के साथ अंजाम दिया है, पुलिस ने मृतक के पत्नी के प्रेमी कुंदन समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कुंदन सोनपुर के बैजलपुर का रहने वाला है.
बताते चलें कि 2 में को फ़ोर्ड हॉस्पिटल के कर्मचारी अमित कुमार की घर लौट के दौरान हत्या कर दी गई थी, हत्या किया घटना जक्कनपुर थाना के दशरथ मोड़ के पास हुई थी.इस हत्या की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई थी. अभी टीम ने जांच पड़ताल के दौरान मृतक अमित की पत्नी के पूर्व प्रेमी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया है. कुंदन ने ही अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही आधिकारिक रूप से पूरे घटनाक्रम का खुलासा करेगी. अब देखना है कि पुलिस के खुलासे में मृतक अमित की पत्नी को लेकर क्या जानकारी शेयर करती है.