दरभंगा: बिहार में मैट्रिक और इंटर परीक्षा को छात्रों के करियर का मुख्य हिस्सा माना जाता है। सभी छात्र पूरे मेहनत और लगन से इस परीक्षा की तैयारी करते हैं और पूरे जोश एवं उत्साह से परीक्षा में शामिल भी होते हैं। लेकिन दरभंगा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से सैकड़ों छात्र छात्रा मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा से वंचित हो गए। हालांकि इस मामले में जिलाधिकारी ने आरोपी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है लेकिन शिक्षकों की लापरवाही की वजह से छात्रों और उनके परिजनों में एक वर्ष बर्बाद होने का डर साफ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें - सम्राट चौधरी के यहां रहता है...., वायरल वीडियो में युवक की पिटाई के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, चोरी कर भाग रहा था...
दरअसल पूरा मामला दरभंगा के मनीगाछी प्रखंड के राघोपुर ड्योढ़ी स्थित माध्यमिक विद्यालय की है जहां मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों से फॉर्म भरवाया गया और पैसे भी ले लिए गए लेकिन फॉर्म और पैसे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में जमा ही नहीं किया गया। अब जब बोर्ड ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है तब यह मामला सामने आया कि स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रों का फॉर्म बोर्ड के पोर्टल पर न तो अपलोड किया और न ही उनके पैसे जमा किये गए। अब एडमिट कार्ड नहीं मिलने की वजह से जब छात्र और परिजन स्कूल में पहुंच कर हंगामा करने लगे तब यह मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा के लिए 150 छात्र और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 185 छात्रों का फॉर्म स्कूल के प्रिंसिपल की लापरवाही की वजह से नहीं भरा गया है।
छात्रों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर मामले से अवगत करवाया जिसके बाद उन्होंने आनन फानन में विद्यालय के दो प्रिंसिपल को निलंबित करते हुए FIR दर्ज करने का आदेश दिया साथ ही उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि मार्च महीने में उन सभी छात्रों के लिए विशेष रूप से परीक्षा आयोजित की जाएगी ताकि उनका वर्ष बर्बाद न हो। इस मामले में डीएम कौशल कुमार ने कहा कि विद्यालय के प्रिंसिपल अभिषेक कुमार और रेखा कुमारी की लापरवाही सामने आई है, जिनके विरुद्ध FIR दर्ज की जा रही है। हालांकि इस बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से आश्वासन मिला है कि इन सभी छात्रों के लिए मार्च महीने में अलग से विशेष रूप से परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें - BPSC TRE-4 के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, बिहार बोर्ड ने जारी किया STET परीक्षा का परिणाम...
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट