Daesh NewsDarshAd

गुजरात टाइटंस Vs राजस्थान रॉयल्स, नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगी भिड़ंत

News Image

आईपीएल के 18वें सीजन में 23वां मैच आज नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होगी. बता दें कि, शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने 4 मैचों में 3 जीते हैं जबकि सिर्फ 1 मैच गंवाया है. राजस्थान रॉयल्स ने 4 मैचों में 2 जीते हैं और 2 हारे हैं. गिल की कप्तानी वाली गुजरात अपने होम ग्राउंड पर मजबूत नजर आ रही है.

इधर, नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक आईपीएल के मुकाबलों की बात करें तो, यहां कुल 37 मैच खेले गए हैं. 17 बार पहले बल्लेबाजी और 20 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है. टॉस जीतने वाली टीम 17 और हारने वाली टीम 20 बार जीती है. यहां सबसे बड़ा टोटल 243 का है, जो पंजाब किंग्स ने गुजरात के खिलाफ बनाया था. सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर यहां शुभमन गिल के नाम है, जिन्होंने मुंबई के खिलाफ 2013 में 129 रन बनाए थे.

गौर करने वाली बात यह है कि, आईपीएल 2025 में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 2 मैच खेले जा चुके हैं. दोनों बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. इधर, नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बाउंस देखने को मिलेगा, ये एक बल्लेबाजी पिच होगी जहां 200 का स्कोर बनना बड़ी बात नहीं है. आज होने वाले मैच में टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले बल्लेबाजी का फैसला करना चाहिए, यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए जीतना बहुत मुश्किल है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को चाहिए कि 210 रन के आस पास स्कोर बनाएं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image