Join Us On WhatsApp

राजस्थान रॉयल्स को हराकर टेबल टॉपर बनी गुजरात टाइटंस, अन्य टीमों का कैसा है हाल ?

Gujarat Titans became the table topper after defeating Rajas

आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में 23वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटंस की जीत हुई. जिसके बाद गुजरात टाइटंस टेबल टॉपर बन गई. बता दें कि, 23वें मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल दिलचस्प रूप लेने लगी है, जहां पहले चार स्थानों पर ऐसी तीन टीम मौजूद हैं जिन्होंने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीता है.बता दें कि, गुजरात जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर पहले खेलते हुए 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. जवाब में राजस्थान के लिए सभी 11 बल्लेबाजों ने बैटिंग की, लेकिन उनमें से सिर्फ 3 ही रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा छू पाए. संजू सैमसन ने 41 रन, रियान पराग ने 26 रन और शिमरोन हेटमायर ने 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन राजस्थान को जीत तक नहीं ले जा सके. वहीं, राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद गुजरात टाइटंस टेबल टॉपर बन गई है.

पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो, गुजरात के अब 5 मैचों में चार जीत के बाद 8 अंक हो गए हैं और उसका नेट रन-रेट +1.413 का है. राजस्थान की बात करें तो वह पहले की तरह सातवें स्थान पर बरकरार है, उसके 4 अंक हैं लेकिन नेट रन-रेट घटकर -0.733 पर जा पहुंचा है. एक तरफ गुजरात पहले स्थान पर है, वहीं दिल्ली 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर विराजमान है. RCB तीसरे और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स चौथे नंबर पर मौजूद है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp