Daesh NewsDarshAd

राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से गुजरात टाइटंस ने दी मात, दिखी तूफानी पारी

News Image

आईपीएल 2025 में सभी मुकाबले बेहद ही दिलचस्प तरीके से खेले जा रहे हैं. बुधवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच दमदार मुकाबला देखने के लिए मिला. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस ने 58 रनों से मात दी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टक्कर वाली मैच हुई. जिसमें गुजरात ने पहले खेलते हुए 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में राजस्थान की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई और 58 रनों से मुकाबला हार गई. कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर ने पुरजोर कोशिश की, लेकिन यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा समेत अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे. हेटमायर ने 32 गेंदों में 52 रनों की तूफानी पारी खेली.

पूरे मैच की बात करें तो, राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में 218 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था. टीम की शुरुआत बहुत खराब रही क्योंकि 12 के स्कोर तक यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा अपना विकेट गंवा चुके थे. जायसवाल 6 रन और नितीश मात्र 1 रन बना पाए. संजू सैमसन और रियान पराग ने मिलकर 48 रन जरूर जोड़े, लेकिन पराग 14 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में जहां टीम को ध्रुव जुरेल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, वहां उनके बल्ले से सिर्फ 5 रन निकले. तो वहीं, राजस्थान की टीम भयंकर संकट में थी. इस बीच संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर ने 48 रन जोड़े, लेकिन जब टीम की जीत की उम्मीद बंधनी शुरू हुई तब सैमसन 41 रन बनाकर आउट हो गए.

बता दें कि, 116 के स्कोर तक राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. इसके बाद हेटमायर क्रीज पर कुछ देर टिके रहे, लेकिन अन्य बल्लेबाज आते रहे और जल्दी आउट होकर जाते रहे. इधर, साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के लिए 53 गेंद में 82 रन की पारी खेली और यह IPL 2025 में उनकी कुल तीसरी फिफ्टी है. सुदर्शन ने अहमदाबाद में लगातार पांच फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है. इसके जवाब में राजस्थान के लिए शिमरोन हेटमायर ने 32 गेंद में 52 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए. यह भी जानकारी दे दें कि, इस जीत के साथ गुजरात अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image