IPL 2025 पर तमाम क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई है. इस बीच गुजरात टाइटंस से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है. दरअसल, गुजरात टाइटंस ने अपना पत्ता लगभग खोल दिया है. जानकारी के मुताबिक, आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजियों को अधिकतम 6 खिलाड़ी रिटेन करने हैं, जिसमें 2 खिलाड़ी अनकैप्ड हो सकते हैं. इदर, चेन्नई सुपर किंग्स के 5 बार ट्रॉफी विनिंग कप्तान एमएस धोनी पर अभी तक मामला साफ नहीं हो पाया है, हालांकि माना जा रहा है कि आईपीएल के बदले नियम की वजह से वह अनकैप्ड प्लेयर के रूप में टीम के साथ रहेंगे.
वहीं, दूसरी ओर मुंबई इंडियंस अपने सितारों के बीच उलझा हुआ है. रोहित शर्मा 5 बार के विनिंग कप्तान हैं तो पिछले सीजन हार्दिक पंड्या कप्तान थे. सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह के रूप में दो और बड़े खिलाड़ी हैं. ऐसे में अब जब प्लेयर्स के रिटेन और रिलीज की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर करीब आ रही है तो गुजरात टाइटंस ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जो कि चर्चे में छाया हुआ है. पोस्ट में तीन तस्वीरें शेयर की गईं. इन तीनों में ही टीम के कप्तान शुभमन गिल और करिश्माई स्पिनर राशिद खान दिख रहे हैं. फ्रेंचाइजी ने लिखा कि, विरोधियों पर 'शुभ-रश' (शुभमन गिल और राशिद खान) की तरह हमला.
उल्लेखनीय राशिद खान, जो मुंबई इंडियंस की अन्य फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस एमिरेट्स, MI केप टाउन और MI न्यूयॉर्क के लिए खेल चुके हैं, को लेकर कहा जा रहा था कि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से जुड़ेंगे. वहीं, एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि संभावित कदम की शर्तों पर चर्चा करने के लिए मुंबई इंडियंस और राशिद के बीच एक बैठक हुई थी. गुजरात टाइटंस की पोस्ट से यह भी पता चला कि शुभमन गिल को फेंचाइजी लंबे समय तक कप्तान के रूप में देख रहा है.