Desk:- राजीव कुमार की जगह ज्ञानेश कुमार भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की जगह लेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगाई है. ज्ञानेश कुमार अभी चुनाव आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं.
बताते चलें कि आज राजीव कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त पद से रिटायर हो रहे हैं इससे एक दिन पहले 17 फरवरी को नए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के चयन के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस समिति में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे.
राहुल गांधी और कांग्रेस ने ज्ञानेश कुमार के नाम पर आपत्ति जताई थी इसके बावजूद उनके नाम पर मुहर लगाई गई है. कांग्रेस ने कहा था कि नई व्यवस्था को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है इसलिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद ही नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर फैसला होना चाहिए, पर सरकार ने कांग्रेस की आपत्ति को दरकिनार करते हुए ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त करने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के 1988 बैच के पूर्व IAS अफसर हैं. उन्होंने मोदी सरकार में कई अहम पदों पर काम किया है.वे संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव के रूप में काम किया है. इसके अलावा वे केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय में भी वे सचिव रहे हैं. ज्ञानेश कुमार ने गृह मंत्रालय में रहते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. जब आर्टिकल 370 हटाया गया था, तब वे गृह मंत्रालय में जम्मू कश्मीर डेस्क के इंचार्ज थे.